राजधानी देहरादून के हर हिस्से में CNG PUMP मिलेंगे। सीएनजी की बढ़ती मांग के कारण माह भर में 11 नए पंप खुलने जा रहे हैं। बतादें कि दून में रोजाना 25 हजार किलोग्राम सीएनजी की खपत है। फिलहाल 12 पंप चालू हालत में हैं। देहरादून में सीएनजी वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गेल गैस इंडिया की ओर से पंप स्थापित किए जा रहे हैं। गेल गैस इंडिया की जीएम मिनाक्षी त्रिपाठी ने मीडिया से बताया कि राजधानी में वर्ष 2029 तक 50 सीएनजी पंप स्थापित किए जाने हैं। वाहनों की संख्या को देखते हुए इसमें और इजाफा होगा। मौजूदा समय में 12 सीएनजी पंपों का संचालन हो रहा है। इसके साथ ही राजधानी में सीएनजी वाहनों में गैस री-फिलिंग के लिए तंत्र को तेजी से मजबूत किया जा रहा है। 11 पंप जल्द शुरू हो जाएंगे। इससे सीएनजी वाहनों के स्वामियों को आसानी से गैस उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी पंप खोले जाएंगे।
सीएनजी पंपों से वाहनों में प्रतिदिन 25 हजार किलोग्राम गैस री-फिलिंग हो रही है। अगले एक माह में दूर-दराज के क्षेत्रों में 11 सीएनजी पंपों का संचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल इन पंपों के लिए पाइप लाइन, एनओसी और बाकी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। जैसे ही ये औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, पंपों से गैस की री-फिलिंग शुरू कर दी जाएगी।
लापरवाही … सीएनजी किट की टेस्टिंग की व्यवस्था नहीं
राजधानी में सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने की पहल चल रही है, लेकिन सीएनजी वाहनों में किट की हाइड्रो टेस्टिंग के लिए परिवहन विभाग का एक भी फिटनेस सेंटर नहीं है। गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) वाहनों की हाइड्रो टेस्टिंग अनिवार्य कर दी है। नियमों के अनुसार तीन वर्ष में एक बार सिलेंडर का हाइड्रो परीक्षण किया जाना चाहिए। आरटीओ में हजारों की संख्या में सीएनजी कार, ऑटो और वैन रजिस्टर्ड हैं। इसके बावजूद टेस्टिंग के लिए व्यवस्था नहीं है।
सीएनजी बस की योजना… नहीं चढ़ी परवान
शहर में डीजल वाहनों को चलन से बाहर कर सीएनजी बसों का संचालन कराने के लिए लाई गई अनुदान योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। योजना में खामियों के कारण डीजल वाहन स्वामी अनुदान योजना से दूर होते गए। मार्च 2024 में लागू हुई योजना में अब तक विक्रम-सिटी बस संचालकों ने रुचि नहीं दिखाई है।
यहां शुरू होंगे नए सीएनजी पंप
हर्रावाला 1
सुभाषनगर सहारनपुर रोड 1
जीएमएस रोड 1
सहारनपुर रोड पटेल नगर 1
डोईवाला 1
जौलीग्रांट 1
हरिद्वार रोड 2
मोथरोवाला 1
आईएसबीटी 1
नंदा चौकी के पास 1