इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। रविवार 26 जनवरी को उत्तराखंड में 38th National Games का आगाज हो गया। हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के साथ खेलों की शुरुआत हो गई है। अब 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पीएम मोदी खेलों का उद्घाटन करेंगे। हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज सबसे पहले ट्रायथलॉन प्रतियोगिता शुरू हुई।
गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले दिन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में व्यक्तिगत कैटेगरी में अलग-अलग राज्य के 16 खिलाड़ी भाग लिए। व्यक्तिगत स्प्रिंट में 32 पुरुष और 32 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। खिलाड़ी 750 मीटर तैराकी के बाद 20 किमी साइक्लिंग पूरी की। इसके बाद पांच किमी दौड़ लगाई।
पुरुष वर्ग में विजेता
1. सारंगबम अठौबा मैतेई, मणिपुर
2. तेलहाइबा सोरम, मणिपुर
3. पार्थ सचिन, महाराष्ट्र
महिला वर्ग में विजेता
1. डोली पाटिल, महाराष्ट्र
2. मानसी विनोद, महाराष्ट्र
3. अध्या सिंह, एमपी
बतादें कि आठ जिलों के 12 शहरों में 35 खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के लिए पूरे देश के करीब दस हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। संकल्प से शिखर तक टैग लाइन और ग्रीन गेम्स थीम पर होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत ट्रायथलान से होगी। 14 फरवरी तक होने वाले इस समारोह में देश के सभी राज्यों के करीब दस हजार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

धामी सरकार इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। शनिवार 25 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। यहां 28 जनवरी को पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए थे। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर जनपद और ब्लॉक स्तर पर एलईडी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोग लाइव प्रसारण सुगमता से देख सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर अलग छवि बनाने का यह सुनहरा अवसर है।
यह भी पढ़ें … 10 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा, सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा
पुरस्कार राशि के बराबर धनराशि उत्तराखंड सरकार भी देगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एलान कर चुके हैं कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों को पदक जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि के बराबर धनराशि राज्य सरकार भी देगी। सीएम ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा था कि उत्तराखंड के पास राज्य में खेलों को बढ़ावा देने यह अच्छा अवसर है। इससे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और खेल इन्फ्रास्टक्चर के विकास से राज्य में आगे भी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेल को भव्य बनाने के लिए जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर जन सहभागिता से प्रदेशभर में दीपोत्सव और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
पीएम के दौरे की तैयारियां पूरी … दो किमी की परिधि में नो फ्लाई जोन
कार्यक्रम स्थल में आने वाले लोग अपने साथ बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं, खाद्य पदार्थ आदि नहीं ले जा सकेंगे। यही नहीं इस दौरान एयरपोर्ट तिराहे से लेकर थानो मार्ग पर कोई भी टैक्सी आदि नहीं आएंगी। कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल की दो किलोमीटर की परिधि में आसमान नो फ्लाई जोन रहेगा। यानी इस दौरान कोई भी यहां से ड्रोन आदि नहीं उड़ा सकेगा।








