Dynasty Modern Gurukul Academy : प्रतिभा परिश्रम से निखरती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों के भीतर अद्भुत प्रतिभाएं छिपी हैं। यह सच साबित कर दिखाया है डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म के 43 बच्चों ने जिन्होंने सैनिक स्कूल के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। पूरा विद्यालय बच्चों की उपलब्धि पर खुशी मना रहा है। प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



















































