Uttarakhand Rainfall : बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचा दी है। बुधवार रात को केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिनचोली के पास बादल फट गया। इससे तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग को करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। साथ ही मंदाकिनी नदी खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है। इसके अलावा टिहरी जिले के घनसाली में नौताड़ तोक में भी बादल फट गया है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग में होटल और लॉज के साथ ही बाजार को खाली करा दिया है। अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता हैं, उनकी तलाश जारी है। उधर, केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में आज देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन,NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर… pic.twitter.com/VtKXuinbUr
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 31, 2024
टिहरी जिले के घनसाली में ग्राम पंचायत जखन्याली के नौताड़ तोक में भी बादल फटने से दंपती की मौत हो गई। इसमें कई लोग घायल भी हैं। बता दें कि दस साल पहले इसी दिन यानी 31 जुलाई को इसी गांव में बादल फटा था। जिससे काफी नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। बिजली विभाग के सारे इलाके बिजली काट दी है। गरजते बादलों के बीच ग्रामीण सहमे हैं।

श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर लगातार भारी बारिश हो रही है। दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि सभी सुरक्षित स्थानों पर रुक जाएं। भीमबली चौकी से आगे रास्ता ब्लॉक है। 200 यात्रियों को सेफ जोन में रखा गया है। दुकानें खाली करा दी गई हैं ॥#kedarnath #rain #alert pic.twitter.com/KAQdqiA2wq
— DM Rudraprayag (@DmRudraprayag) July 31, 2024
डीएम रुद्रप्रयाग एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यात्रियों से अपील की है कि जो जहां पर है वहीं किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं। क्योंकि आगे का रास्ता तेज बारिश की वजह से खतरनाक हो चुका है। सुरक्षा को देखते हुए करीब 200 यात्रियों को भीमबली जीएमवीएन में रोका गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मौके पर बचाव दल तैनात है। पैदल मार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिर गए हैं। 76 किमी लंबे हाईवे पर भटवाड़ीसैंण में पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। गंगतल, सिल्ली, गिवांला गांव, बांसवाड़ा, कांकड़ागाड़, सेमी-भैंसारी, नारायणकोटी, मैखंडा, डोलिया मंदिर के पास हाईवे भूस्खलन व भू-धंसाव के कारण संवेदनशील बना है।
#WATCH | Uttarakhand: Heavy rain lashes parts of Dehradun creating a flood-like situation in the area.
(Visuals from Tapkeshwar Mahadev temple complex) pic.twitter.com/fOCNo3tCIN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2024
मंदाकिनी पर बने पुल के पिलर पर हो रहा कटाव
मंदाकिनी नदी पर बने स्टील गार्डर पुल के एक पिलर पर नदी से कटाव हो रहा है। यह पुल रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को केदारघाटी से जोड़ता है। इन दिनों मंदाकिनी नदी के तेज उफान से कई जगहों पर भू-कटाव हो रहा है जिससे पुल के पिलर को खतरा बना है। बहाव इतना तेज है कि अभी कुछ किया भी नहीं जा सकता है।
सीएम धामी की अपील, जरूरी काम हो तभी घर से निकलें
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर बात की। और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली। सीएम धामी के निर्देश पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही सीएम ने एक्स के माध्यम से लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। मौसम विभाग ने आज (बृहस्पतिवार) को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

9 की मौत, पांच लापता
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नौ लोगों की मौत हुई है। पांच लापता बताए जा रहे हैं। देहरादून में बुधवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक जारी रही। कुछ ही देर में नालापानी में सड़क पर पानी इतना तेज बहने लगा कि दो लोग बहकर लापता हो गए। जिनमें से एक का शव बरामद हो गया। वहीं, कुमाऊं के बागेश्वर जिले में शुभम (14) पुत्र संतोष सरयू में बह गया। हल्द्वानी के इंदिरानगर निवासी रिजवान(8) नाले में बह गया। धारी ब्लॉक के उडियारी पल्लाधार में पहाड़ी से पत्थर गिरने से लालराम (48) की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोगों को बहने से बचाया गया है। रुड़की में रोडवेज बस स्टेशन के पास बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे पेड़ में बारिश के कारण अचानक करंट फैल गया। पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रहे सरोज निवासी कांवली रोड देहरादून और प्रदीप निवासी लंढौरा करंट की चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह में मकान गिरने से दो बच्चों आस मोहम्मद (10) पुत्र मुजम्मिल, नगमा (8) पुत्री इल्ताफ निवासीगण भौरी डेरा शांतरशाह की मौत हुई है।