Pauri News: वित्तीय अनियमितताओं में शामिल कर्मचारियों को बर्खास्त करने, तत्काल त्रिमासिक बैठक कराने समेत छह सूत्रीय मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने पौड़ी मुख्यालय पहुंच कर जिला पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि क्षेत्र के विकास के लिए तुरंत त्रिमासिक बैठक बुलाई जाए। पिछले दो साल से यह बैठक नहीं की गई है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे क्षेत्र के कई विकास कार्य सदन के पटल पर नहीं रखे गए। कहा कि कई बार अवगत कराने के बाद भी आम बैठक नहीं हो पा रही है। इस दौरान सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की।
वीरेंद्र सिंह रावत उर्फ टिंकू भाई का आरोप है कि इन्होंने दो साल तक कोराेना के नाम पर कुछ नहीं किया। पिछले साल थोड़ा बहुत काम किया। इसके अलावा कुछ ठेकेदारों को पेमेंट कर दिया गया। दो साल से बैठक नहीं कर रहे हैं। चार और छह करोड़ की पेमेंट एक दिन में कर दी गई। अगर ऐसा ही हाल रहा तो यह लोग पौड़ी को बेच देंगे। ये लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं। हमारी समस्या यह है कि हम अपने लोगों के बीच कैसे जाएं। हमारे क्षेत्र के छोटे ठेकेदारों की पेमेंट नहीं की गई है। महज कुछ ठेकेदारों को ही पेमेंट की गई है।
जिला पंचायत सदस्यों की पहली मांग है, जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर तदर्थ कनिष्ठ अभियंता एवं निर्माण पटल कर्मचारी को बर्खास्त करने की। इनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वह लोग ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। प्रदर्शन करने वालो में जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण, गौरव रावत, कुलभूषण सिंह, कुलदीप सिंह, अजीत सिंह, मुकेश बिष्ट और वीरेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।
जिला पंचायत सदस्यों की मांग
- जिला पंचायत पौड़ी में विगत दो वर्षों से त्रैमासिक आम बैठक आयोजित नहीं होने पर राज्य सरकार से प्राप्त बजट में वित्तीय अनियमितता होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई।
- जिला पंचायत पौड़ी में नियुक्त तदर्थ कनिष्ठ अभियंता एवं निर्माण पटल
पर नियुक्त कर्मचारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, उन्हें बर्खास्त किया जाना। - जिला पंचायत पौड़ी में नियमित अभियंता, कार्याधिकारी के पद पर नियमित अधिकारी को नियुक्त करना।
- जिला पंचायत पौड़ी में विभिन्न पटलों पर वरिष्ठता के आधार पर योग्य एवं उपयुक्त कार्मिकों की नियुक्ति करना।
- जिला पंचायत पौड़ी में वित्तीय वर्ष 2019-20, से 2024-25 तक केंद्र सरकार/राज्य सरकार के मदों के द्वारा प्राप्त बजट का शासनादेश तथा इन वित्तीय वर्षों में समस्त जिला पंचायत क्षेत्रों में आवंटित बजट की सूची उपलब्ध करवाना।
- जिला पंचायत पौड़ी में त्रैमासिक आम बैठक कराना।