Bhimtal Bus Accident : उत्तराखंड में एक और हादसा हुआ है। बुधवार को अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस में 27 लोग सवार थे।
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
हादसा कुमाऊं मंडल के भीमताल में हुआ। बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है।