निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सबसे चर्चित देहरादून निगम सीट से सौरभ थपलियाल पर भरोसा जताया है। मौजूदा मेयर सुनील उनियाल गामा का टिकट काट दिया गया है। वह भी दावेदारी जता रहे थे। वहीं, दीपक बाली को काशीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
रविवार देर रात जारी सूची में ऋषिकेश के अलावा रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल तो हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है। प्रत्शाशियों की घोषणा के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा। हालांकि, कई प्रत्याशी टिकट घोषित होने के पहले ही क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया था।
वहीं, कांग्रेस ने भी रविवार को मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रूड़की से पूजा गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। ऋषिकेश से दीपक जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है।
- बीजेपी
- देहरादून- सौरभ थपलियाल
- ऋषिकेश- शंभू पासवान
- रुड़की -अनीता देवी अग्रवाल
- हल्द्वानी -गजराज सिंह बिष्ट
- काशीपुर- दीपक बाली
- हरिद्वार- किरन जैसल
- श्रीनगर- आशा उपाध्याय
- कोटद्वार- शैलेन्द्र रावत
- पिथौरागढ़- कल्पना देवलाल
- अल्मोडा- अजय वर्मा
- रुद्रपुर- विकास शर्मा
30 दिसंबर तक दाखिल किए जाएंगे नामांकन
उत्तराखंड निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 दिसंबर को शुरू हो गई। 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। पहले ही दिन प्रत्याशियों में खासा उत्साह दिखा। उधमपुर जिले में बड़ी संख्या में दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 दिसंबर को शुरू हो गई। 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।