National Games के तहत पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित बॉक्सिंग में उत्तराखंड के मुक्केबाजों ने अपना जलवा कायम रखा। बॉक्सर निवेदिता कार्की ने उत्तराखंड की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया। 50 किलो भार वर्ग में प्रदेश की निवेदिता कार्की ने सेमीफाइनल में चंडीगढ़ की रितिका को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। जीत के बाद निवेदिता ने कहा कि पूरा स्टाफ का साथ रहा। अपने यहां पर खेलने का भी लाभ मिला। कार्की ने बेहतरीन आयोजन के लिए राज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा के लिए बढ़ाई जाएगी काउंटरों की संख्या, 24 घंटे होगा रजिस्ट्रेशन
उत्तराखण्ड की युवा बॉक्सर निवेदिता कार्की ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 50kg वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश का गौरव। @uksportsdept #NationalGamesUttarakhand#GreenGames pic.twitter.com/I2sOl0IKU0
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) February 7, 2025
बतादें कि क्वार्टर फाइनल में जीते पांचों मुक्केबाजों ने अपने पंचों के प्रहार से विपक्षी को धराशायी कर फाइनल में प्रवेश किया है। ये मुक्केबाज प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए सिर्फ एक बाउट दूर हैं। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए सभी ने सोना जीतने की उम्मीद बढ़ा दी है।