धार्मिक स्थल कैंची धाम में जल्द ही उत्तराखंड का पहला रूफटॉप हेलीपैड बनने जा रहा है। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हेलीपैड से कुमाऊं क्षेत्र के तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हेलीपैड के साथ ही यहां तीन मंजिला पार्किंग सुंदरीकरण प्रकाश व्यवस्था और आस्था पथ मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा के लिए बढ़ाई जाएगी काउंटरों की संख्या, 24 घंटे होगा रजिस्ट्रेशन
कैंची धाम में जल्द ही रूफटॉफ हेलीपैड बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि शासन से मौखिक स्वीकृति मिल चुकी है। आदेश आते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा। हेलीपैड बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। तीन मंजिला इमारत में तीन फ्लोर में पार्किंग रहेगी। छत पर हेलीपैड बनाया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर के पिछले हिस्से से वन-वे मार्ग का निर्माण होगा।
सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत यह काम किया जाएगा। कुमाऊं के तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को संवारने के लिए पर्यटन विभाग तेजी से कदम बढ़ा रहा है। कहा जा रहा है कि हेलीपैड के निर्माण से पर्यटन का तेजी से बढ़ावा मिलेगा।

मानसखंड मंदिर माला मिशन के लिए वर्ष 2024 में कुमाऊं के 16 मंदिरों में से नौ के लिए करीब 44 करोड़ रुपये का बजट पहले चरण में जारी हो चुका है और कई मंदिरों में निर्माण भी चल रहा है। दूसरे चरण में अन्य शेष मंदिरों को संवारने का काम शुरू होगा। पहले चरण में जागेश्वर धाम, बैजनाथ, नैना देवी, कैंची धाम, पाताल रुद्रेश्वर, पाताल भुवनेश्वर, हाटकालिका मंदिर, मां बाराही देवी, नंदा देवी मंदिर शामिल किए गए हैं। सभी 16 मंदिर में निर्माण कार्य करीब 106 करोड़ रुपये की लागत से होने की उम्मीद है। पर्यटन विभाग ने यह योजना शुरू करने के दौरान ही कैंची धाम में हेलीपैड बनाने के लिए जगह तलाशने का कार्य शुरू कर दिया था। उपयुक्त जगह न मिलने पर विभाग ने यहां पार्किंग की छत पर ही हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया। यह प्रदेश का पहला रूफटाफ हेलीपैड होगा।