Dehradun में 100 से अधिक लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती लोगों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था। लेकिन, सभी दुकानों से यह आटा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर या देहरादून से आया था। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों जगहों पर छापा मारकर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को सुबह से ही कई इलाकों से यह खबरें आनी शुरू हुई कि लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। जांच करने पर पता चला कि सबने कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाए थे। इन सभी में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिख रहे थे। इसके बाद शासन में खलबली मच गई। इसके बाद खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) द्वारा राज्य के सीमावर्ती इलाकों के साथ देहरादून और आस पास के इलाकों में दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी चलाया गया। जिसमें 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये गये। डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और कोरोनेशन अस्पताल में मरीज भर्ती किए गए हैं।
सभी मरीजों की हालत स्थिर है और अगले 24 घंटे में अधिकांश मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हालात का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुट्टू के आटे की आपूर्ति विकासनगर से की गई थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर से दून की छह दुकानों में कुट्टू के आटे की सप्लाई की पुष्टि हो चुकी है। इन सभी दुकानों से आटा जब्त कर लिया गया है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे कुट्टू के आटे का सेवन न करें, क्योंकि संदिग्ध आटे की बड़ी खेप बाजार में पहुंच चुकी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान के शिमला बाईपास रोड स्थित गोदाम से सप्लाई हुए कुट्टू के आटे को खाने से लोग बीमार हुए।
इन गोदामों से निम्नलिखित दुकानों में आटा सप्लाई हुआ था
•अग्रवाल ट्रेडर्स, दीपनगर
•लक्ष्मी स्टोर, बंजारावाला
•संजय स्टोर, करनपुर
•शर्मा स्टोर, रायपुर
•अग्रवाल ट्रेडर्स, केदारपुरम
•कोहली ट्रेडर्स आदि।
पुलिस ने इन दुकानों से आटा जब्त कर लिया है और खाद्य सुरक्षा विभाग इसकी जांच में जुटा है। जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब तक दीपनगर, ऋषिनगर और प्रेमनगर क्षेत्रों से 216 लोग अस्पतालों में पहुंचे हैं। इनमें:
•56 मरीज जिला चिकित्सालय में,
•7 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में,
•37 दून अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
100 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे कुट्टू के आटे का सेवन न करें और किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ के बारे में सूचना दें। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।