उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चमोली जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शाह हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनपर शराब पीकर गाड़ी से बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने का आरोप है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया। विभाग का मानना है कि डॉ. के कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई। जिससे स्वास्थ्य सेवा की गरिमा और जनता का विश्वास प्रभावित हुआ।
दरअसल, रुद्रप्रयाग के तिलणी क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन से दो बाइक सवार व्यक्तियों को टक्कर मार दी गई थी। जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि यह गाड़ी डॉ. शाह हसन चला रहे थे। आरोप यह भी है कि उन्होंने शराब का सेवन भी किया था। इस घटना से संबंधित रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 3 अगस्त 2025 को प्राप्त हुई, जिसमें डॉ. हसन के शराब सेवन का स्पष्ट उल्लेख किया गया। रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि उनका आचरण उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन है। इस आधार पर उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अपील एवं अनुशासन नियमावली 2003 के नियम-4 के तहत राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त कर डॉ. मो. शाह हसन को जनहित में निलंबित कर दिया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले में स्पष्ट रूप से आचरण का उल्लंघन हुआ है और शासन ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है। विभाग में किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार या सेवा दायित्वों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों के लिए दुखद है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की साख को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे मामलों में सरकार की नीति शून्य सहिष्णुता जीरो टॉलरेंस की है।
यह है मामला
शनिवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ हसन शाह निवासी देहरादून, हॉल निवासी गोपेश्वर, अपने स्कॉपियो कार से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे थे। वहीं, रुद्रप्रयाग से लदोली गांव निवासी संयम चौधरी पुत्र रमेश सिंह चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से नगरासू की तरफ जा रहे थे। उनसे एक अज्ञात व्यक्ति ने भी लिफ्ट ली। इस दौरान स्कॉर्पियों वाहन चालक ने तिलणी में मोनाल होटल के समीप मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में दोपहिया वाहन में बैठा अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस चिकित्सालय श्रीनगर और वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे बताया कि स्कॉपियो कार चालक जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ हसन शाह नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। उन्हें मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।