जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली है। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दीपा दरम्वाल चुनी गईं। उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा नेगी को पराजित कर जीत दर्ज की है। बतादें कि मतगणना के दिन हुए विवाद के बाद हाईकोर्ट ने परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी। मंगलवार को परिणाम जारी किए गए।उपाध्यक्ष कांग्रेस की देवकी बिष्ट बनीं है।
नैनीताल जिला कोषागार में परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल को 11 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी को 10 वोट हासिल हुए हैं। वही एक वोट रद्द माना गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस प्रत्याशी देवकी बिष्ट को बराबर मत हासिल हुए, जिसके बाद टॉस के माध्यम से देवकी बिष्ट जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुईं।
जमकर हुआ था बवाल
बतादें कि मतगणना के दिन नैनीताल में जमकर बवाल हुआ था। कांग्रेस तो हाईकोर्ट पहुंच कर पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप भी लगाया। कांग्रेस ने चुनाव रद्द करने के लिए याचिका भी दाखिल की थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने चुनाव के दिवस पांच सदस्यों के अपहरण मामले में पुलिस की लापरवाही व खुफिया एजेंसियों की विफलता को लेकर मौखिक रूप से टिप्प्णी की थी। और एसएसपी से पूरे मामले में मंगलवार को शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एसएसपी से तीखे सवाल पूछे। कोर्ट ने पूछा कि कड़ी सुरक्षा के बीच हिस्ट्रीशीटर कैसे पहुंच गए। कोर्ट ने गायब सदस्यों के मामले में भी एसएसपी से जवाब मांगा और पूछा कि सीडीआर क्यों अब तक नहीं निकाली गई। जब गिरोह आया था तो उसकी भनक क्यों नहीं लगी। अपहृत जिला पंचायत के पांचों सदस्यों को भी कोर्ट में पेश किया गया, जिनसे कोर्ट ने कोई सवाल नहीं पूछे।
कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता देवीदत्त कामथ ने वर्चुअली बहस करते हुए कहा था कि चुनाव में धनबल, बाहुबल का खुलेआम प्रयोग कर कानून की धज्जियां उड़ाई गई। जिलाधिकारी वंदना की ओर से बताया गया कि रात में ही राज्य निर्वाचन आयोग को दो रिमाइंडर भेजे गए। जिला पंचायत नियमावली में जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव रद करने की शक्ति नहीं है, इसलिए आयोग से परामर्श के बाद मतगणना कर अनंतिम परिणाम घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें: सदन की मर्यादा तार-तार, कांग्रेस विधायकों ने कार्यसूची फाड़ी, माइक, टेबल तोड़ी गई