127th Mann Ki Baat में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से देशवासियों को गर्व से भर दिया है। हर जगह इसकी चर्चा है। देश के दुश्मन हिल गए हैं। पीएम ने खुशी जताते हुए कहा कि इस त्योहारी सीजन में स्वदेशी सामान की खरीदारी बढ़ी। कुछ लोगों ने पत्र लिखकर बताया भी उन्होंने इस बार कौन सा सामान स्वदेशी खरीदा जो पहले विदेश के सामान खरीदते थे। साथ ही पीएम ने एक बार फिर खाने में 10 प्रतिशत तेल कम करने के अभियान का जिक्र किया। कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि बहुत से लोग अपने खाने में 10 प्रतिशत तेल कम किया। बहुत से लोग कम कर रहे हैं। इससे हमें मोटापा की समस्या से लड़ाई में मदद मिलेगी। साथ ही हमारा सेहत भी ठीक रहेगा। पीएम ने छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में छठ मैया की आराधना की जा रही है। अद्भुत पर्व है। जो लोग बाहर रहते हैं उन्हें एक बार जरूर इस पर्व में शामिल होना चाहिए। एक अद्भुत अनुभव मिलेगा।
इसके अलावा पीएम ने कहा कि मैंने अपील की थी कि भारतीय नस्ल के कुत्ते ही अपनाएं। क्योंकि वह यहां के वातावरण में आसानी से घुलमिल जाते हैं। मुझे खुशी हो रही है कि बीएसएफ और सीआरपीएफ ने भारतीय नस्ल के डॉग को अपनी टीम में शामिल कर उन्हें प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। साथ ही बीएसएफ ने भारतीय नाम भी देना शुरू कर दिया है। पीएम ने बताया कि एक देशी डॉग ने कुछ समय पहले आठ किलो आरडीएक्स का पता लगाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं की रचनात्मकता और संस्कृति के प्रति उनके जुड़ाव की विशेष सराहना की। उन्होंने खास तौर पर उन युवा कंटेंट क्रिएटर्स का ज़िक्र किया, जो संस्कृत, अध्यात्म, दर्शन और संगीत को सोशल मीडिया के जरिए नई पहचान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कमला और जाह्नवी, ये दो बहनें शानदार काम कर रही हैं। वे अध्यात्म, दर्शन और संगीत पर कंटेंट बनाती हैं। इनके वीडियो न सिर्फ ज्ञानवर्धक हैं बल्कि युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि भी जगा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से संस्कृत को नई ऊर्जा मिल रही है। प्रधानमंत्री ने एक और युवा कंटेंट क्रिएटर का जिक्र करते हुए कहा, इंस्टाग्राम पर ‘संस्कृत छात्रोहम्’ नाम से एक चैनल है। जिसे एक युवा साथी चला रहे हैं। वे संस्कृत से जुड़ी जानकारियां तो साझा करते ही हैं, साथ ही संस्कृत में हास्य और मनोरंजन के वीडियो भी बनाते हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं।








