सीएम धामी ने शनिवार को सर्किट हाउस गढ़ीकैंट के राजकीय उद्यान में आयोजित उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने माल्टा उत्पादन बढ़ाने के लिए माल्टा मिशन शुरू करने की घोषणा की और दिल्ली में भी राज्य स्तरीय माल्टा महोत्सव आयोजित करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि माल्टा राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। सरकार बागवानी को मजबूत कर किसानों की आय दोगुनी करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल देने के प्रति प्रतिबद्ध है। सेब व कीवी मिशन की तर्ज पर माल्टा मिशन से किसानों को आधुनिक तकनीक, बेहतर बीज और बाजार सुविधा मिलेगी। यह पहल पलायन रोकेगी और युवाओं को गांवों में रोजगार देगी। कार्यक्रम में सीएम ने पत्नी गीता पुष्कर धामी के साथ पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल आदि जिलों से लाए माल्टा व नींबू प्रजातियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने माल्टा की खटाई, शरबत, अचार व जैम का स्वाद लेते हुए गुणवत्ता की तारीफ की।

ब्रांडिंग व बाजार पर फोकस
धामी ने माल्टा की ब्रांडिंग व राष्ट्रीय बाजार के लिए कदम उठाने की बात कही। हर जिले में माल्टा महोत्सव आयोजित होंगे। दिल्ली महोत्सव से उत्तराखंड का माल्टा देशभर में लोकप्रिय होगा। उन्होंने बागान पर 50 प्रतिशत सूक्ष्म सिंचाई पर 70-80 प्रतिशत व प्रसंस्करण पर 60 प्रतिशत अनुदान तथा एमएसपी की योजनाओं का जिक्र किया। सेलाकुई के सुगंधित पौधा केंद्र से महक क्रांति को बढ़ावा मिलेगा। पौड़ी के किसान हरीश के 53 प्रजातियों के 1000 पौधे रोपने के प्रयासों की सराहना करते हुए सीएम ने अन्य किसानों से प्रेरणा लेने को कहा। सेब, कीवी, अखरोट जैसे फलों के क्लस्टर विकसित हो रहे हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में खेती-बागवानी में नवाचार से किसान सशक्त हो रहे हैं।








