Uttarakhand high court shifting : उत्तरखंड हाईकोर्ट की एक बेंच आईडीपीएल ऋषिकेश भेजने के मौखिक आदेश के बाद कुमाऊंभर के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। जिले भर में अधिवक्ताओं ने अलग-अलग तरीके से विरोध जताया।
बृहस्पतिवार को हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात की और हाईकोर्ट बेंच शिफ्टिंग का विरोध किया। यहां बार एसोसिएशन अध्यक्ष किशोर पंत के नेतृत्व में बार पदाधिकारी सीएम पुष्कर धामी से मिले। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य छोटा है। यहां पर हाईकोर्ट की दो बेंच बैठाने का कोई औचित्य नहीं है। दो बेंच होने से वादकारियों और वकीलों के लिए नई समस्याएं पैदा हो जाएंगी। इस दौरान पदाधिकारियों ने जजी परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर बनाने की मांग भी उठाई। इस मौके पर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सचिव मोहन बिष्ट, उपाध्यक्ष सुनील पुंडीर, कार्यकारिणी सदस्य पंकज कब्डवाल, ललित जोशी सहित कई बार एसोसिएशन सदस्य मौजूद रहे।
Uttarakhand High Court Shifting … आखिर हंगामा क्यों बरपा है, क्यों नहीं बन पा रही सहमति
दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने हाईकोर्ट स्थानांतरण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इन लोगों का कहना है कि यदि ऐसा होता रहा तो एक दिन दो सचिवालय बनाने की मांग भी की जाएगी। प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि हाईकोर्ट की दो बेंच बनाना का मतलब है राज्य को दो हिस्सों में विभाजित करना। जगमोहन चिलवाल, तरुण पंत, मोहन पाठक, नीरज पंत, अनिता बर्गली, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, भुवन तिवारी, बृज मोहन सिजवाली, डॉ. केदार पलड़िया व दीपक रौतेला का कहना है कि हमारे राज्य को दो भागों में बांटने की साजिश हो रही है। उन्होंने स्थायी राजधानी, निदेशालय गैरसैंण में स्थापित कराने की मांग भी की है।

क्या है मामला
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने 8 मई को एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की एक बेंच आईडीपीएल ऋषिकेश में खोलने के लिए मौखिक तौर पर कहा था। इसके बाद से ही यह मुद्दा फिर गरमा गया है। हाईकोर्ट ने शासन से इस मामले में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
जगह पर एक राय बनाने के लिए आज दून में बैठक करेंगे गढ़वाल मंडल के वकील
नैनीताल हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश के आईडीपीएल में स्थापित होगी या इसके लिए कहीं और उपयुक्त जगह है, इस पर अब अधिवक्ताओं का जनमत होगा। गढ़वाल मंडल के सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को देहरादून में इकट्ठा होंगे। इसमें भाग लेने के लिए एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के 20 में से 13 सदस्य भी देहरादून पहुंच रहे हैं। यह जानकारी दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू ने दी।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी शिफ्टिंग के पक्ष में
नैनीताल हाईकोर्ट की एक और बेंच बनें इसके लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी मांग कर रहा है। उसका मत है कि इससे वादकारियों को सहूलियत होगी। बतादें कि सरकार ने हल्द्वानी के गौलापार में भी हाईकोर्ट के लिए जमीन दी है। लेकिन यहां पर सैकड़ों पेड़ों को काटना होगा। हाईकोर्ट भी नहीं चाहता है कि इतनी संख्या में पेड़ों की कटाई की जाए। इसलिए वह दूसरी जगह देखने के लिए कहा है।