Crime In Haldwani : हल्द्वानी के जज फार्म क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय नितिन लोहनी के रूप में हुई है। इस मामले में स्थानीय पार्षद और भाजपा नेता अमित बिष्ट पर गोली मारने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में नितिन के साथ मौजूद उसके दोस्त ने बताया कि दोनों रविवार रात करीब 11:45 बजे एक पार्टी से लौट रहे थे। नितिन, अमित बिष्ट के परिवार के एक सदस्य को पहले से जानता था। इसी दौरान वे जज फार्म स्थित पार्षद के घर के बाहर पहुंचे और घंटी बजाई।
आरोप है कि घंटी बजते ही अमित बिष्ट दो नाली बंदूक लेकर बाहर आए और बिना किसी बातचीत के फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली जमीन पर लगी जिसके छर्रे नितिन के दोस्त को लगे। दूसरी गोली सीधे नितिन लोहनी को लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक आरोप यह भी है कि घटना के समय पार्षद का बेटा भी मौके पर मौजूद था और उसके हाथ में पिस्टल थी जिससे वह डराने का प्रयास कर रहा था। गोली लगने के बाद नितिन को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नितिन के दोस्त ने बताया कि वह घटना के बाद पूरी रात डरा रहा। सोमवार सुबह हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया है। हत्या में प्रयुक्त बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि मामला किसी पुरानी रंजिश से जुड़ा है या किसी तात्कालिक विवाद के चलते यह घटना हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







