उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कालसी तहसील व अन्य जगहों पर भी देवभूमि उत्तराखंड में डेमोग्राफी बदल रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात गुलाम हैदर राज्य के भ्रष्ट सिस्टम और सत्ताधारी दल एवं अन्य संगठनों के नेताओं के सहारे बैक डोर सहयोग से जमीन खरीदी। उधर, जम्मू-कश्मीर के गुलाम द्वार 10 बीघे जमीन खरीदने के मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लिया है। डीएम देहरादून को जांच के निर्देश दिए गए हैं। बतादें कि गुलाम पर आतंकियों को मदद पहुंचाने का भी आरोप है। इस आरोप में वह निलंबित भी रह चुका है। बताया जाता है गुलाम हैदर ने यहां रहने वाले रिश्तेदारों के जरिए परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवा कर निवास संबंधी दस्तावेज बनवा लिए और फिर यहां भूमि खरीद ली। जनजातीय क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति यदि भूमि खरीदता है तो उसे एसडीएम या डीएम की अनुमति लेनी पड़ती है । ऐसे में आखिर किसने इस बारे में अनुमति दी?
बॉबी पंवार ने बताया कि गंभीर बात यह है कि जमीन विवाद मामले में दो विडियो पाकिस्तान से भी जारी हुए। पंवार ने कहा कि फरवरी 2024 को भी उन्होंने प्रेस वार्ता कर कुछ मामलों का खुलासा किया था। जिसके बाद कार्रवाई कुछ आगे बढ़ी बाद में लीपापोती कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विकासनगर एवं कालसी तहसीलों में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की सूचना भी मिल रही है। कहा, भाजपा सरकार डेमोग्राफी पर तूफानी प्रचार कर रही है उसकी पोल खुल रही है। उन्होंने ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कहा कि ऐसे मामलों में लिप्त अधिकारियों को तत्काल सेवामुक्त किया जाए। मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने कहा कि जनता अब ऐसे कारनामों से अजीज आ चुकी है। यह सरकार जनविश्वास खो चुकी है। मोर्चा के महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा अब राज्य की बागडोर गलत हाथों में जिसकी पोल हर स्तर से स्वाभिमान मोर्चा खोल रहा है।









