एक नवंबर की सुबह CM DHAMI केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे। बतादें कि भैया दूज के दिन तीन नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे। इससे पहले दो नवंबर को गंगोत्री के कपाट बंद हो जाएंगे। इसके बाद बद्रीनाथ के कपाट 17 को बंद होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, सनातन संस्कृति की महानता के प्रतीक, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व सम्मानित पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। सीएम ने लिखा, इस वर्ष आई आपदा के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें : युवाओं को दिवाली तोहफा, UKSSSC ने जारी किया दो हजार पदों का विज्ञापन
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। केदारनाथ के कपाट बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पंच पंडा समिति ने मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने के छत्र को उतारकर भंडार गृह में रख दिया है। इसके बाद धीरे धीरे दूसरी प्रक्रियाएं की जाएंगी।
10 क्विंटल से फूलों से सजा केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ मंदिर को दीपावली और कपाट बंद होने के अवसर पर 10 क्विंटल से ज्यादा रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। फूलों से सजाए गए केदारधाम की आभा देखते ही बनती है। बता दें कि इस वर्ष चारों धाम में बीते शनिवार तक 4404427 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे।