चंपावत से दिल्ली जा रहे Indian Idol Winner और उत्तराखंड के प्रख्यात गायक पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में घायल हो गए। सिंगर पवनदीप सुरक्षित हैं लेकिन उनके दोनों पैर में फैक्चर हो गया है। पवनदीप का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गजरौला हाइवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई। सोशल मीडिया में अस्पताल के अंदर से एक फोटो भी सामने आई है।
पवनदीप की कार को चालक राहुल सिंह चला रहा था। रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। बताया जाता है कि यह हादसा चालक राहुल सिंह को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में सिंगर पवनदीप उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह घायल हो गए।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने तीनों को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डिडौली में हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। जानकारी मिलते ही सिंगर पवनदीप के परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए अपने साथ नोएडा ले गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक पवनदीप की दोनों टांगें फैक्चर हो गई हैं और उनके हाथ और सिर में भी चोट लगी है।