प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के इस साल के आखिरी एपिसोड में भारतीय खेल टीमों की शानदार उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2025 खेलों के लिहाज से भारत के लिए यादगार साल साबित हुआ। जहां पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो महिला टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप पर कब्जा जमाया। दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम और पैरा एथलीटों की सफलताओं को भी पीएम ने सराहा। कहा- तिरंगा हर मैदान पर शान से लहराया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ। देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी।

उन्होंने पुरुष क्रिकेट टीम की रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड पर जीत को चैंपियंस ट्रॉफी (50 ओवर प्रारूप) जीतने वाली पहली आईसीसी ट्रॉफी बताया, जो गौतम गंभीर की कोचिंग में हासिल हुई। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टी20 एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर तिरंगा लहराने का भी जिक्र किया। महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर इतिहास रचा। यह एशिया की पहली टीम बनी जो इस वैश्विक टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। दृष्टिबाधित महिला टीम ने टी20 विश्व कप जीतकर हौसलों की मिसाल पेश की। पैरा एथलीटों ने विश्व चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर साबित किया कि कोई बाधा उनके जज्बे को नहीं रोक सकती।
अन्य उपलब्धियों का भी किया उल्लेख
पीएम ने खेलों के अलावा विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये सफलताएं देशवासियों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा हैं। कार्यक्रम में एंड्युरेंस स्पोर्ट्स के बढ़ते चलन, राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी अहमदाबाद में मिलने और महिला कबड्डी टीम व बॉक्सिंग में 20-20 पदकों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। बधिर ओलंपिक में 20 पदक जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।








