हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम Trivendra Singh Rawat ने रविवार को डोईवाला के माजरीग्रांट में करीब साढ़े छह करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य के पहले स्टेट ऑफ आर्ट पशु चिकित्सालय का भूमि पूजन किया। करीब दो बीघे में बनने वाला यह अस्पताल काफी आधुनिक होगा। यहां पर जानवरों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि छोटे जानवरों जैसे बिल्ली कुत्ता आदि के लिए तो पहले ही देहरादून में चिकित्सालय मौजूद हैं। पर बड़े जानवरों के लिए कोई चिकित्सालय नहीं है।
यह भी पढ़ें : Ground Reality : ऑल वेदर रोड…सब ‘ऑल वेल’ तो नहीं!
गाय,भैंस, घोड़ा आदि के लिए यह चिकित्सालय लाभदायक सिद्ध होगा। इस चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सर्जरी आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सांसद का कहना है कि इस अस्पताल के बनने के बाद डोईवाला क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा। यहां के पशुपालकों को अपने जानवरों के इलाज के लिए नहीं भटकना होगा।

इस मौके पर डोईवाला से विधायक ने कहा कि है यह अस्पताल पूरे प्रदेश के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। विधायक ने अस्पताल की सौगात के लिए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और पशुपालन मंत्री सौरभ भोगना का आभार जताया। साथ ही कहा कि पशुपालन विभाग को यदि और अधिक भूमि की जरूरत हुई तो उसको पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।