
Uttarakhand : चमोली और टिहरी में अपनी सेवाएं दे चुकी राजीव भट्ट को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी देहरादून की भी जिम्मेदारी दी गई है। वह हरिद्वार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ये आदेश देव कॄष्ण तिवारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी के हस्ताक्षरों से जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में उनके कामकाज से संतुष्ट होकर ही शासन ने उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। राजीव भट्ट ने जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि वह शासन की मंशा की अनुरूप काम करेंगे। विभाग में पारदर्शिता बढ़ाना उनकी प्राथमिकता में होगा।