देहरादून के चौकी में सोमवार रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने दो टूक कहा कि Uttarakhand में धार्मिक अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारे त्योहारों के बीच अशांति फैलाने के लिए ऐसी हरकतें हो रही हैं। इसके पीछे वही ताकतें हैं जो मजबूत होते भारत को नहीं देख पा रही हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को ऐसी ताकतें पचा नहीं पा रही हैं। अगर आप किसी का सम्मान करते हैं तो वो सम्मान तभी है जब आप वह आपके आचरण में दिखे। जो भी अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल खराब करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देहरादून के पटेल नगर में अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल ख़राब करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त… pic.twitter.com/16lAplXpbT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 30, 2025
यह है मामला
सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट किए जाने के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने सोमवार रात बाजार चौकी पर हंगामा कर दिया। इस हंगामे और नारेबाजी के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। पुलिसकर्मी भीड़ को खदेड़ रहे थे, उसी दौरान भीड़ से एक नाबालिग एक घर में घुस गया और धार्मिक नारा लगाकर वहां एक शख्स पर हमले की कोशिश की। उसके हाथ में कुछ धारदार चीज थी, उसी समय भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे दो पुलिस कर्मियों ने उस पर काबू करने की कोशिश की। इस बीच वह भाग निकला। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की हथेली में भी चोट आई।
पुलिस उसके नाबालिग के साथी को लेकर चौकी पहुंची और उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। भीड़ में उपद्रवी लोग शामिल थे एक बार पुलिस को अपने सरकारी हथियार बचाने मुश्किल हो गए। यह भीड़ करीब आठ से 9:30 बजे तक सड़क घेरे रही। माहौल बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज का आदेश मिला। भीड़ को खदेड़ने के बाद इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रखा गया है। आसपास के थानों से भी पुलिस बुला ली गई। देर रात तक लगातार पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाकर लोगों को आगाह कर रहीं थी कि बेवजह सड़क पर जमावड़ा न लगाएं।