अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अंकिता के माता-पिता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की। साथ ही अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पुलिस ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अब एसआईटी उर्मिला से पूछताछ करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार अब इस संवेदनशील मामले में सीबीआई (CBI) जांच की संभावनाओं पर विधिक राय लेने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। यह मुलाकात भावुकता और उम्मीदों से भरी रही। करीब एक घंटे तक चली इस बातचीत में माता-पिता ने अपनी व्यथा सुनाई और मामले की गहन जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर परिवार के साथ खड़ी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले में कोई भी दोषी बच न पाए। सूत्रों के अनुसार, अंकिता के माता-पिता ने एक बार फिर मामले की सीबीआई जांच कराने की इच्छा जताई है।

उर्मिला सनावर से पुलिस की लंबी पूछताछ
उधर, इस मामले को फिर से हवा देने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पुलिस ने घंटों पूछताछ की। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप्स वायरल कर सनसनी फैला दी थी। उन्होंने इस हत्याकांड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का दावा किया था। बुधवार को देहरादून पुलिस ने उर्मिला सनावर से कई घंटों तक कड़ी पूछताछ की। नेहरू कॉलोनी और डालनवाला थाने के विवेचनाधिकारियों ने उर्मिला से इन वीडियो के स्रोत और उनके पीछे के दावों के बारे में सवाल किए। एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उर्मिला को उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था। पुलिस अब उर्मिला को बृहस्पतिवार को हरिद्वार में विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने का निर्देश दे चुकी है।
उर्मिला के पास कुछ सुबूत नहीं!

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को उर्मिला के पास कोई सुबूत नहीं मिले। जिससे वीआईपी वाले उनके दावों की पुष्टि हो सके। उनके पास फिलहाल उन दावों को पुख्ता करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस को उनके पास से केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह वही रिकॉर्डिंग बताई जा रही है जिसमें सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच एक राजनेता के नाम को लेकर बातचीत हो रही है। पुलिस का कहना है कि इस बातचीत में किसी नए तथ्य की पुष्टि नहीं होती है और न ही अंकिता हत्याकांड से इसका कोई सीधा लिंक अब तक स्थापित हो पाया है। उर्मिला बार-बार इन्हीं वीडियो और ऑडियो को अपना मुख्य साक्ष्य बता रही हैं जबकि पुलिस इनसे इतर किसी ठोस दस्तावेजी या प्रत्यक्ष प्रमाण की तलाश में है।
एसआईटी और नार्को टेस्ट की चर्चा
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईटी अब उर्मिला द्वारा दिए गए बयानों की बारीकी से जांच करेगी। उर्मिला सनावर ने यह भी कहा है कि वह सच सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट कराने को भी तैयार हैं। पुलिस ने उनके द्वारा सुरक्षा की मांग पर एलआईयू से रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें : जिन्हें जनता ने नकार दिया, वह बेटी अंकिता भंडारी को बना रहे हथियार, परिजन जो चाहेंगे, उसे आगे बढ़ाएंगे: सीएम धामी








