दुनिया में हम उत्तराखंडियों की पहचान है- अच्छे होंगे, सच्चे होंगे, ईमानदार होंगे, काम के होंगे और कमिटमेंट के भी पक्के होंगे। हमारी दुनिया भर में साफ-सुथरी छवि है। यह छवि मेहनत से बनाई गई है। यह बातें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में कहीं। सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि हमारे प्रवासी भाई-बहनों ने अपनी मेहनत से दुनिया में खूब नाम कमाया है। इज्जत कमाई है। आप लोगों ने उत्तराखंड का नाम भी बढ़ाने का काम किया है।
आप सबका अनुभव सिर्फ सरकार के लिए ही नहीं बल्कि हर उत्तराखंडी के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी। यह सम्मेलन विकसित-आत्मनिर्भर उत्तराखंड की यात्रा में मददगार साबित होगी। जब मैं देश-विदेश के कई हिस्सों में गया तो प्रवासी सम्मेलन का विचार मेरे मन में आया। इसी के तहत नवंबर में एक सम्मेलन का आयोजन किया था। अब यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है। उन्होंने प्रवासियों से कहा कि आप सब दुनिया भर में फैले प्रवासियों के प्रतिनिधि हो।
यह भी पढ़ें : श्रीनगर के Aman Semalty को इसादे बिजनेस स्कूल बार्सिलोना में 1 करोड़ की स्कॉलरशिप
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले आप परीक्षाओं में नकल, पर्चा लीक के बारे में खूब सुनते रहे होंगे। यहां अब परीक्षा में नकल नहीं होती। देश का सबसे सख्त नकल कानून हम लेकर आए। 100 से ज्यादा नकल माफिया को जेल में डाला। साथ ही देवभूमि का स्वरूप बचाए रखने के लिए भी हम संवेदनशील हैं। इसलिए हम कड़े कानून लेकर आए हैं। उन्होंने शीतकालीन यात्रा के बारे में भी बात की। कहा-पहले छह महीने होटल-दुकानें बंद रहती थीं। अब शीतकालीन यात्रा से हमेशा तीर्थयात्री आएंगे और सभी को साल भर काम मिलेगा।
बतादें कि अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में 17 देशों में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे उत्तराखंडियों का जमावड़ा देहरादून के हयात सेंट्रिक होटल में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। सम्मेलन में उद्योग विभाग की ओर से विनिर्माण, ऊर्जा व स्टार्टअप में निवेश की संभावनाओं, पर्यटन विभाग : हॉस्पिटेलिटी एंड वेलनेस, कौशल विकास विभाग की ओर से कौशल विकास व विदेश में रोजगार के अवसर, कृषि विभाग उद्यान की ओर से हर्बल मेडिसिन व ऐरोमेटिक पौधों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। चार अलग-अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा।
राजधानी देहरादून में प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीकृत प्रवासी शनिवार को ही देहरादून पहुंच गए थे। दून पहुंचने पर एयरपोर्ट और होटल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ स्वागत देखकर प्रवासी गदगद हो गए।
LIVE: देहरादून में “अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन” का शुभारम्भ
https://t.co/jZZvjDe2GE— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे प्रवासी
उद्घाटन करने के बाद प्रवासियों को संबोधित करने के बाद सीएम ने पत्रकारों के साथ वार्ता भी की। यहां सीएम ने कहा देश में जो 12 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्वीकृत हुए हैं उसमें एक हमारे राज्य में है। यह दर्शाता है कि हमारा काम ठीक दिशा में चल रहा है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में परियोजनाओं में प्रगति हो रही है। हमारे प्रवासी भाई-बहन देश-दुनिया में ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करेंगे। यह साल का पहला सम्मेलन था। यहां के विभिन्न सत्रों ढेर सारे मुद्दों पर मंथन होगा। इन लोगों का अपनी माटी से विशेष जुड़ाव है। इसका लाभ राज्य को मिलेगा। मैंने अनुरोध किया था कि यह लोग एक-एक गांव गोद ले लें। अब तक करीब 30 लोग आगे आए हैं।
LIVE: देहरादून में “अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन” के उपरांत प्रेस वार्ता
https://t.co/UI6SAO8H9A— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025