सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय मीडिया हाउस में जी राम जी योजना को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंकिता भंडारी केस से संबंधित सवाल पूछे जाने पर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति करने वाले दलों को घेरा। कहा कि जिन्हें जनता नकार चुकी है वह अब बेटी अंकिता भंडारी को अपना हथियार न बनाएं। साथ ही कहा कि हमने पूरी संवेदनशीलता से पूरे मामले की जांच कराई। अंकिता भंडारी मामले में हमारी सरकार की मजबूत पैरवी की वजह से ही दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस समय जो प्रकरण चल रहा है उस मुद्दे पर भी हमने कहा है कि सभी प्रकार की जांचें कराई जाएंगी। लेकिन, पहले ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता जांची जानी चाहिए।
राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते संबंधित प्रकरण में बहन अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा और वे बेटी के न्याय के लिए जो भी चाहेंगे उसे कानून सम्मत आगे बढ़ाएँगे। pic.twitter.com/4Uf7N2tB1g
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2026
उन्होंने कहा कि अगर आप पूरे घटनाक्रम पर नजर दौड़ाएं तो आपको समझ में आ जाएगा कि कितनी बड़ी राजनीति की जा रही है। आरोप लगाने वाले कहां गए कुछ पता नहीं चल रहा है। उन्हें पुलिस, अदालत कहीं तो सुबूत देने चाहिए। दूसरी ओर, इस मुद्दे पर अपनी सियासी रोटी सेंक रहे लोगों की टाइमिंग पर भी सीएम ने सवाल उठाया। कहा कि वह अब भी कह रहे हैं कि दोषी जेल से छूट नहीं पाएंगे।

सीएम धामी ने ऑडिया क्लिप जारी करने के तरीके और कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाए। उन्होंने ऑडियो क्लिप में की गई बातचीत पर भी सवाल उठाया। कहा कि कहीं हत्या तो कहीं आत्महत्या की बात कही जा रही है। इस केस में अब भी जांच जारी है। दूसरी ओर, जिसने आरोप लगाए हैं उन्हें पुलिस के पास जाकर सुबूत देने चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि पेपर लीक मामले में भी इसी तरह एक नाम लिया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य का माहौल खराब किया जा रहा है। ऑडियो क्लिप के बारे में उन्होंने कहा कि जारी करने वाले अब भाग क्यों रहे हैं। ऐसे में कोई किसी का भी नाम ले लेगा।
सीएम धामी ने कहा कि ऑडियो की सत्यता जानने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सरकार इस मामले में हर जांच करने के लिए तैयार है। कोई भी दोषी होगा वह छूटेगा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा अंकिता के माता पिता से बात करेंगे और वह जो चाहेंगे सरकार उस पर निर्णय लेगी। वायरल ऑडियो के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित अंकिता के परिजन हुए हैं।
दरअसल, यह प्रेस वार्ता केंद्र सरकार की वीबी जी राम जी योजना को लेकर की गई थी। जब पत्रकारों से सवाल लेने की बारी आई तो सभी ने अंकिता भंडारी मुद्दे पर बात शुरू कर दी। इसके बाद सीएम धामी ने कहा कि सभी के सवालों का जवाब मिलेगा। सीएम ने अंकिता भंडारी मुद्दे पर खुलकर बात की। बतादें कि इस मुद्दे पर प्रदेश में सियासत चरम पर है। इसके अलावा विरोध प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो चुका है।
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी की ओर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें दोनों आरोपियों पर जानबूझकर सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो जारी कर उनकी छवि खराब करने व दंगे फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। तहरीर में कांग्रेस, यूकेडी और आप को साजिश का सूत्रधार बताकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।







