उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेशभर में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की प्रतीक्षा खत्म हो गई है। उत्तराखंड बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर दो लाख से अधिक परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। परिषद ने परीक्षा केंद्रों, प्रश्न पत्रों और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित माहौल सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था रहेगी। सीसीटीवी, फ्लाइंग स्क्वॉड और अन्य निगरानी तंत्र के जरिए परीक्षा प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
परिषद से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल के 112679 और इंटरमीडिएट के 103442 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। इन परीक्षार्थियों के लिए प्रदेशभर में कुल 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इनमें 50 एकल और 1211 मिश्रित परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परिषद ने इस बार 24 नए परीक्षा केंद्रों को भी सूची में जोड़ा है, ताकि परीक्षार्थियों को सुविधानुसार केंद्र आवंटित किया जा सके। सुरक्षा के दृष्टि से 156 केंद्रों को संवेदनशील और छह केंद्रों को अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है। इन केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल स्तर पर 29 प्रश्न पत्रों और इंटरमीडिएट स्तर पर 45 प्रश्न पत्रों की लिखित परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित उप संकलन केंद्रों पर जमा कराई जाएंगी। इसके बाद उन्हें मूल्यांकन केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। परिषद का कहना है कि समय पर परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की रूपरेखा भी बना ली गई है।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की श्रेणी पर नजर डालें तो हाईस्कूल में 110573 संस्थागत और 2106 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा देंगे। वहीं इंटरमीडिएट में 99345 संस्थागत और 4097 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल होंगे। परिषद अधिकारियों का कहना है कि सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए समान स्तर की परीक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार, 21 फरवरी को इंटरमीडिएट की ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षाओं की औपचारिक शुरुआत होगी। 23 फरवरी को इंटरमीडिएट के हिंदुस्तानी संगीत और टंकण विषय की परीक्षा होगी। 24 फरवरी को हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 फरवरी को इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान और कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा होगी।
परीक्षाएं 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। अंतिम दिन हाईस्कूल के हिंदुस्तानी संगीत और व्यवसायिक ट्रेड विषय की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इसी दिन इंटरमीडिएट के संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषयों की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कराई जाएगी। परिषद ने छात्रों से अपील की है कि वे आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार अपने अध्ययन की योजना बनाएं और समय से पहले प्रवेश पत्र तथा संबंधित जानकारी स्कूलों से प्राप्त कर लें। अभिभावकों से भी परीक्षा अवधि में विद्यार्थियों के लिए अनुकूल माहौल और नियमित दिनचर्या बनाए रखने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें : जी राम जी ऐतिहासिक… ग्रामीण रोजगार में 25 फीसदी बढ़ोतरी








