उत्तराखंड स्थापना दिवस : राज्य अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके तहत पहली बार राज्य में प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज इतने सारे प्रवासियों को यहां देखकर अपनी ताकत का एहसास हो रहा है। उन्होंने प्रवासियों से अपील की कि साल मे एक बार जरूर अपने राज्य आएं। अपनी जड़ों से जुड़े रहें। राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।
उत्तराखंड राज्य अपना 24 वां स्थापना दिवस मना रहा है। दशकों से देश के कई हिस्सों में निवास कर रहे उत्तराखंड के प्रवासी भी अपनी मातृभूमि से जुड़ रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार ने सम्मनित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंड परिसर गठन करने की घोषणा की। प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में उद्घाटन सत्र को सीएम धामी ने संबोधित किया। उन्होंने प्रवासियों से कहा कि अपनी जड़ों से जुड़कर रहे।
यह भी पढ़ें : मरचूला Bus Accident …मैं लौटा हूं अपने साथ कई सारे ‘काश’ लेकर
दूसरे, सत्र में पर्यटन और विकास को लेकर चर्चा की जा रही है। इसमें पर्यटन व एडवेंचर के क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम चल रहा है। प्रवासी सम्मेलन में तीन सत्र आयोजित होने हैं, जिनमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, अभिनेता हेमंत पांडे, विधायक विनोद चमोली सहित कई अतिथि मौजूद रहे।