कल्पना कीजिए, शांत जंगल में अचानक शेर की दहाड़ गूंजे। लोग घरों में दुबक जाएं। ठेकेदार पसीना पसीना हो जाएं । लेकिन यह सब एक स्मार्टफोन और AI वाला शेर का कमाल था। उत्तराखंड के यमकेश्वर तहसील के माला गांव में धन्वंतरी धाम के पास सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूर ने छुट्टी न मिलने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बब्बर शेर का ऐसा रियलिस्टिक वीडियो बनाया कि पूरा गांव दहशत में आ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। यहां तक कि पतंजलि आचार्य बालकृष्ण के पेज पर भी पहुंच गया।
ऐसी हुई दहशत की शुरुआत
शुक्रवार दोपहर माला गांव के धन्वंतरी धाम के जंगली इलाके में सड़क निर्माण का कार्य जोरशोर से चल रहा था। दर्जनों श्रमिक पत्थर तोड़ रहे थे लेकिन उनका मन काम में नहीं लग रहा था। ठेकेदार से कुछ दिनों की छुट्टी की मांग की गई मगर साफ मना हो गया। ठेकेदार ने फरमान सुनाया-काम पूरा करो, फिर घर जाओ। ठेकेदार के रवैये से गुस्से में आए एक युवा मजदूर ने अपना मोबाइल निकाला और किसी एआई ऐप से एक बब्बर शेर पैदा कर दिया। बब्बर शेर का वीडियो वायरल कर दिया। इसमें शेर दहाड़ता हुआ झाड़ियों से निकलता दिखता है। फिर धन्वंतरी धाम की पृष्ठभूमि में घूमता दिख रहा है। वीडियो ऐसा बना है कि कोई एक्सपर्ट ही बता सकता है कि यह एआई जनरेटेड है। वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने लगा। माला गांव में बब्बर शेर… सावधान कैप्शन के साथ हजारों लोगों ने शेयर कर दिया। ग्रामीणों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने वीडियो देखा तो खुद कांप उठा। इधर, सब मजदूरों ने काम बंद कर दिया। कई मजदूर घर भी लौट गए।

वन विभाग की नींद उड़ी… टीमें उतरीं मैदान में
वीडियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पहुंच गया। लाइक्स-शेयर हजारों पार हो गए। लैंसडाउन वन प्रभाग में हड़कंप मच गया। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि बब्बर शेर इस क्षेत्र में कभी नहीं देखा गया। राजाजी टाइगर रिजर्व तो दूर यहां तो तेंदुए भी दुर्लभ हैं। फिर यह शेर धन्वंतरी धाम कैसे पहुंचा? शनिवार सुबह लालढांग रेंज और राजाजी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम गांव पहुंची। जंगल की तलाशी ली गई, कैमरा ट्रैप लगाए गए लेकिन शेर का कहीं नामोनिशान नहीं। श्रमिकों से पूछताछ में सच्चाई खुली। उन्होंने बताया कि मजदूर ने कबूल किया है कि उसने ही छुट्टी न मिलने पर AI से वीडियो बनाकर अपलोड किया था। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि युवा मजदूर पर कानूनी कार्रवाई के बारे में विचार चल रहा है। उसके काम से क्षेत्र में भय फैला।
यह भी पढ़ें : जैव विविधता में Uttarakhand की धाक…नैनीताल में मिली फलमक्खी की दुर्लभ प्रजाति








