वो दिन जल्द ही आने वाला है जब देहरादून से दिल्ली दूर नहीं होगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण में है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सूत्रों के अनुसार, पहले फेस के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इस महीने किसी भी समय उद्घाटन की संभावना है। इसके अलावा बाकी के काम भी तेजी से हो रहे हैं। साल के आखिर तक दिल्ली से देहरादून का सफर आसान होने की उम्मीद है। सीएम धामी ने बृहस्पतिवार को एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर इसका वीडियो भी शेयर किया है। इसमें लिखा है कि इस वर्ष दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित होगा। इकोनॉमी और इकोलॉजी के संतुलन के साथ निर्मित इस मार्ग पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है। इससे उत्तराखण्ड में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी व विकास को नए पंख लगेंगे।
बतादें कि एक्सप्रेसवे के पूर्ण होने के बाद, दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर केवल ढाई घंटे रह जाएगा। यह 212 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे विभिन्न शहरों जैसे बागपत, शामली और सहारनपुर से होकर गुजरेगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की निर्माण लागत 12 हजार करोड़ रुपये है। इसमें 16 एंट्री और एग्जिट पॉइंट और 76 किमी की सर्विस रोड शामिल है, जो यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करेगी।

देहरादून पहुंचने से पहले यात्रियों को 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड मिलेगी, जिसे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर कहा जाता है। यह घने जंगलों के ऊपर से गुजरेगी और यात्रियों को जंगली जानवरों को निहारने का भी अवसर मिलेगा। यह कॉरिडोर राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा, जो एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा। यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर खजूरी पुश्ता रोड के ऊपर से होते हुए दिल्ली यूपी बार्डर पर बने एमसीडी टोल बूथ से यूपी में प्रवेश करेगा। अक्षरधाम से यह दूरी 15 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षरधाम मंदिर से बागपत तक 32 किलोमीटर का पूरा मार्ग जल्द ही खुलने वाला है।
दिल्ली से बागपत दूरी 25-30 मिनट की होगी
एक्सप्रेसवे के संचालन के बाद, दिल्ली से बागपत की यात्रा केवल 25-30 मिनट में की जा सकेगी। यह विशेष रूप से गीता कॉलोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, मस्तफाबाद, करावल नगर, गाजियाबाद के लोनी और शामली के निवासियों के लिए फायदेमंद होगा। यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर खजूरी पुश्ता रोड के ऊपर से होते हुए दिल्ली-यूपी सीमा पर बने एमसीडी टोल बूथ से यूपी में प्रवेश करेगा। अक्षरधाम से इसकी दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने का कार्य करेगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में इस वर्ष दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित होगा। इकोनॉमी और इकोलॉजी के संतुलन के साथ निर्मित इस मार्ग पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है। इससे उत्तराखण्ड में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी… pic.twitter.com/8bfzrxBB7i
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 20, 2025