Close Menu
तीरंदाज़तीरंदाज़
    https://www.teerandaj.com/wp-content/uploads/2025/08/Vertical_V1_MDDA-Housing.mp4
    अतुल्य उत्तराखंड


    सभी पत्रिका पढ़ें »

    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube Pinterest Dribbble Tumblr LinkedIn WhatsApp Reddit Telegram Snapchat RSS
    अराउंड उत्तराखंड
    • Uttarakhand : ग्रेजुएट लेवल भर्ती पेपर लीक मामले में एकल सदस्यीय आयोग ने सौंपी रिपोर्ट
    • बेजोड़ इकोनॉमी की राह पर Uttarakhand
    • किसान मेला : भारत की सभ्यता और संस्कृति कृषि के चारों ओर ही हुई विकसित : राज्यपाल
    • Uttarakhand : नगर निकायों की 18 सेवाएं होंगी डिजिटल, जानिए क्या होगा फायदा
    • Urban Drainage System के लिए सीएम धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मांगी सहायता
    • NCRB Report-2023 : एक और अनचाहा तमगा, अवैध असलहा रखने के मामले में हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड नंबर वन
    • NCRB REPORT-2023 : जो नहीं मिले, वो कहां गए ?
    • Uttarakhand : आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए देहरादून-हरिद्वार स्टेशन
    • Uttarakhand : वन्य जीव हमले में जनहानि पर सहायता राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी
    • केमिस्ट को न बनाएं डॉक्टर, खुद से कफ सिरप लेने से पहले दस बार सोचें
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube WhatsApp Telegram LinkedIn
    Monday, October 13
    तीरंदाज़तीरंदाज़
    • होम
    • स्पेशल
    • PURE पॉलिटिक्स
    • बातों-बातों में
    • दुनिया भर की
    • ओपिनियन
    • तीरंदाज LIVE
    तीरंदाज़तीरंदाज़
    Home»एडीटर स्पेशल»मरचूला Bus Accident …मैं लौटा हूं अपने साथ कई सारे ‘काश’ लेकर
    एडीटर स्पेशल

    मरचूला Bus Accident …मैं लौटा हूं अपने साथ कई सारे ‘काश’ लेकर

    Bus Accident: बिरखेत से पाला चाचा (दिलवर सिंह), मनोज उसकी वाइफ चारू, अनीता दीदी के बेटा-बेटी आदित्य और रश्मि नहीं रहे। पाला चाचा की बेटी वैष्णवी को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया और मनोज की 3 साल की मासूम बेटी को एम्स ऋषिकेश। दीपू, गांव के दो और बच्चे सूरज, प्रदीप जख्मी हालत में काशीपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं।
    Arjun Singh RawatBy Arjun Singh RawatNovember 5, 2024Updated:November 16, 2024No Comments
    Share now Facebook Twitter WhatsApp Pinterest Telegram LinkedIn
    Share now
    Facebook Twitter WhatsApp Pinterest Telegram LinkedIn

    Bus Accident: कल सुबह 9.00 बजे की बात है, मैं काशीपुर से देहरादून लौट रहा था, हरिद्वार से कुछ आगे ही पहुंचा था…छोटे भाई आशू (ललित) का फोन आया भैय्या हमारे गांव से आ रही बस (Bus Accident) कूपी-सारड़ बैंड से नीचे गिर गई है। दीपू (भतीजा जगदीप) भी उस बस में था, हमारे गांव सिरखेत-बिरखेत के कई और लोग बस में थे। बस इतनी ही सूचना के बाद मन कई आशंकाओं से घिर गया। कूपी-सारड़ बैंड हमेशा डराता है। तुरंत जितने लोगों के नंबर फोन में थे, मिलाने शुरू किए। सभी ने एक ही बात कही, अभी कुछ नहीं कह सकते, हम पहुंच रहे हैं। फिर चाचा के बेटे मिंटू ने खबर दी कि भाई लोग कह रहे हैं,कैजुएल्टी ज्यादा है। बाकी कुछ नहीं पता। देहरादून तक आते-आते कई लोगों को फोन कर चुका था, तभी रघुबीर सिंह बिष्ट भाई का फोन आया, बड़ा हादसा हो गया है हमारे क्षेत्र में…तुम कहां हो। मैंने कहा भाई जी, बस देहरादून पहुंच रहा हूं लेकिन मेरे गांव और आस-पास के बहुत सारे लोग हैं। भगवान रक्षा करे। रघुबीर भाई ने कहा, तैयार हो जाओ, चलते हैं। रास्ते में पता कर लेंगे। बस, सामान रखा और उल्टे पैर मरचूला के लिए निकल गया। तब तक खबर आ गई थी कि 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 28 लोग स्पॉट पर ही जान गंवा चुके थे और बहुत सारे लोगों ने रामनगर पहुंचने तक दम तोड़ दिया।

    बिरखेत से पाला चाचा (दिलवर सिंह), मनोज उसकी वाइफ चारू, अनीता दीदी के बेटा-बेटी आदित्य और रश्मि नहीं रहे। पाला चाचा की बेटी वैष्णवी को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया और मनोज की 3 साल की मासूम बेटी को एम्स ऋषिकेश। दीपू, गांव के दो और बच्चे सूरज, प्रदीप जख्मी हालत में काशीपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं।

    सुबह खबर मिलते ही छोटा भाई, पापा, ताऊजी, उनके बच्चे सब रामनगर पहुंच गए थे। इस दौरान रामनगर में गणेश भाई (गणेश रावत) ने काफी मदद की। दीपू के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से कृष्णा अस्पताल को फोन भी कराया। फिर सब दीपू को लेकर कृष्णा अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले हम भी देहरादून से कृष्णा अस्पताल पहुंचे, वहां अस्पताल प्रशासन का रवैया बहुत खराब था, कैबिनेट मंत्री की बात को भी गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा हमने दीपू को तुरंत उजाला अस्पताल ले जाना बेहतर समझा।  प्रदीप आईसीयू में है। सूरज को भी शाम को रामनगर से कृष्णा अस्पताल ले आए हैं। दोनों पान सिंह चाचा के बेटे हैं।

    इसके बाद हम सीधा मरचूला पहुंचे। रामनगर अस्पताल में सीएम पुष्कर सिंह धामी जी का रूट लगा हुआ था, इसलिए वहां रुके नहीं। मरचूला पहुंचने पर पुल पार करते ही सबसे पहली नजर नीचे बने हैलीपैड पर गई। लगा सीएम आ सकते हैं, तैयारी की गई है। गेस्ट हाउस में मारे गए लोगों का पोस्ट मार्टम चल रहा था। एक-एक कर शव परिजनों को सौंपे जा रहे थे। प्रशासनिक अधिकारी नाम, पता दुरुस्त करने में बिजी थे। कानूनगो, पटवारी, तहसीलदार, पुलिस, एलआईयू और एसडीएम, सभी की जद्दोजहद इस बात पर थी कि सूची में नाम एक जैसे हों, बार-बार मिलान कर रहे थे। जब मैंने पूछा, आपके पास आधिकारिक आंकड़ा कितना है तो बताया गया, यहां 28 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है। बाकी लोगों को रामनगर रेफर किया गया, उनमें से 8 की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हैं।

    मोर्चरी के बाहर परिजन बदहवास थे। बात करना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं हुई। मनोज की मां लगातार रो रही थी और लोग ढांढस बंधा रहे थे, पोती बची है, उसके लिए हौसला रखो। पाला चाचा के परिवार से तो बात करने की हिम्मत भी नहीं हुई। क्या मस्त इंसान थे, हमेशा हंसकर मिलते थे। बराथ-किनाथ से सुबह चलने वाली यह हमारे रूट की इकलौती बस है। बराथ, बराथ मल्ला,किनाथ, किनाथ तल्ला, बिरखेत, सिरखेत, दिगोली, उटिड़ा मल्ला, देवलाड, मंगरस्यूं, परसोली, सैंडली, पाताल और कई सारे गांव। गौलीखाल तक इस रूट पर पड़ने वाले लगभग हर गांव से कोई न कोई इस हादसे में हताहत हुआ है। मरचूला में कई लोग ऐसे थे, जिनका कोई परिजन इस हादसे का शिकार नहीं हुआ लेकिन सुबह से पहले राहत कार्यों में जुटे रहे और फिर शाम को परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए।

    इस दौरान कुछ लोगों ने खुलकर इस रूट की अव्यवस्थाओं पर बोला…

    वीडियो देख सकते हैं –

    मरचूला बस हादसे में स्थानीय लोगों ने खराब सड़कों और प्रशासन के रवैये पर उठाए सवाल। मरचूला गेस्ट हाउस में पोस्ट मार्टम के दौरान जब मैंने लोगों से घटना के बारे में पूछा तो लोग फट पड़े…। #BusAccident‌ pic.twitter.com/GAtsoe4Y1m

    — Arjun Rawat (@teerandajarjun) November 5, 2024

    आदित्य रावत (16), रश्मि रावत (20), विशाल रावत (20), दिपांशु बलोदी (24), सलोनी (22), नीरज ध्यानी (16), विनायक मैंदोलिया (17), आयुष मैंदोलिया (19), मनोज रावत (35), चारू रावत (34), रवि भारद्वाज (36), मीना देवी (23), मानसी (18), बनवारी लाल (35), गिरीश ढौंडियाल (35), आरव (5), प्रवीण सिंह (25), प्रवीण रावत (32) और भी कई नाम हैं…। जरा इन सबकी उम्र पर गौर कीजिए…। क्या ये उम्र इस तरह चले जाने की थी। दीवाली की खुशियां परिवार के साथ बांटकर लौट रहे थे, कोई पढ़ता था, कोई जॉब करता था। एक झटके में कितने परिवारों का हंसता-खेलता आंगन सूना हो गया।

    मन में एक ही बात बार-बार आ रही थी, काश ये लोग बस मिस कर जाते। काश, कहीं पुलिस ने बैरिकेड पर ओवरलोड बस को रोक लिया होता। काश ड्राइवर ने मना कर दिया होता मेरी 42 सीटर बस है, 62 लोगों को नहीं बैठा सकता। काश, सड़क की हालत ठीक होती तो बस में वो खराबी नहीं आती, जिसकी वजह से हादसा हुआ। काश, इन बच्चों को मां-बाप ने एक दिन के लिए और रोक लिया होता। अनीता दीदी के बच्चे आदित्य और रश्मि कितने खुश मन से दीवाली मनाने आए होंगे, अब दोनों नहीं रहे। क्यों जाने दिया, काश एक दिन रुकने के लिए कह दिया होता। विनायक का चेहरा मुझे बार-बार याद आ रहा है, दिगोली के पंडित जी के बेटे को पिछले साल देखा था, पूजा-पाठ करने लगा था। बड़ा प्यारा बच्चा था। नीरज, विशाल पॉलीटेक्निक कर रहे थे। पातल के आयुष के पिता की गौलीखाल में दुकान है, जब भी गांव जाना होता, उनकी दुकान से कुछ न कुछ खरीदना होता ही था। बड़ा अपनापन है। हर कोई अपना लग रहा था, जब पोस्ट मार्टम के बाद शव को ले जाने के लिए आवाज लग रही थी, यकीन मानिये कलेजा चिर रहा था।

    लौटते समय रामनगर में भर्ती 17 साल के आयुष से मिला, पॉलीटेक्निक कर रहा है, इस हादसे में अपने ताऊ के बेटे को खो दिया है। लेकिन घायल होने के बाद भी राहत-कार्य में जुटे रहे आयुष की तस्वीरें सबने देखीं।

    यह भी पढ़ें – Almora Accident : हर आठ घंटे में सड़क हादसा लील रहा एक जिंदगानी

    वीडियो – हीरो है 17 साल का आयुष

    https://www.teerandaj.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-05-at-10.34.23-AM.mp4

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तेजी से राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए। दोषियों पर एक्शन की बात भी कही, दिल्ली से रामनगर पहुंचे, काश सीएम धामी घटनास्थल पर पहुंचकर हताहतों के परिजनों को दिलासा देते। राज्य के मुखिया होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी थी कि वह जाते पीड़ित परिवारों से मिलते। न जाने किसकी सलाह पर उन्होंने खुद को रामनगर अस्पताल तक सीमित कर लिया।

    रघुबीर भाई का इस हादसे में कोई अपना नहीं था, फिर भी जिस तरह वो देहरादून से मरचूला के लिए तुरंत दौड़े, उससे लगता है, कितना प्यार है उन्हें अपने क्षेत्र से। हर एक से मिलकर ढांढस बंधा रहे थे। वहां लगभग हर एक को जानते थे। हर बात की जानकारी ली। रामनगर काशीपुर में डॉक्टरों से काफी देर तक बात की।

    इस हादसे का दुखद पहलू यह भी है कि मारे गए लोगों की देह को कई परिजन गांव नहीं ले गए। कहने लगे गांव में इतने लोग भी नहीं हैं कि तीन-तीन, चार-चार अर्थियों को कंधा देकर नीचे नदी तक ले जा सकें। आसपास के गांव के लोग आते भी तो हर गांव में कोई न कोई हताहत हुआ है, कैसे आएंगे। लिहाजा कुछ ने वहीं से हरिद्वार का रुख कर लिया। कुछ काशीपुर और पीरूमदारा, रामनगर आ गए।

    आज सुबह हरिद्वार में हमारे गांव के लोगों का अंतिम संस्कार किया गया और मेरे मन में अब भी एक ही बात चल रही है… काश।

    जानकारी के लिए – बराथ-किनाथ से गौलीखाल का इलाका नैनीडांडा ब्लॉक में आता है और इसके बाद सल्ट क्षेत्र लगता है। जहां हादसा हुआ, वह सल्ट का इलाका है और अल्मोड़ा जिले में पड़ता है। इस घटना में हताहत हुए सभी लोग पौड़ी जिले नैनीडांडा ब्लॉक की धुमाकोट तहसील के रहने वाले हैं। 

    Almora Bus Accident Bus Accident Pushkar Singh Dhami Uttarakhand accident
    Follow on Facebook Follow on X (Twitter) Follow on Pinterest Follow on YouTube Follow on WhatsApp Follow on Telegram Follow on LinkedIn
    Share. Facebook Twitter WhatsApp Pinterest Telegram LinkedIn
    Arjun Singh Rawat
    • Website

    पत्रकारिता का लंबा करियर। एजेंसी,टीवी, अखबार, मैग्जीन, रेडियो और डिजिटल मीडिया का अनुभव। राष्ट्रीय मीडिया में 15 साल काम करने के बाद पहाड़ों का रुख। पहाड़ के मुद्दों पर खुलकर बोलने का दम। जमीन पर काम करने का जज़्बा और जुनून आज भी वैसा ही, जैसा पहले दिन था।

    Related Posts

    NCRB REPORT-2023 : जो नहीं मिले, वो कहां गए ?

    October 9, 2025 कवर स्टोरी By teerandaj6 Mins Read36
    Read More

    महामारी से घातक Obesity

    October 7, 2025 कवर स्टोरी By teerandaj5 Mins Read2K
    Read More

    Integrated Farming : खेती से ही ‘खिलेंगी’ खुशियां- PART-2

    September 20, 2025 स्पेशल By teerandaj18 Mins Read3K
    Read More
    Leave A Reply Cancel Reply

    https://www.teerandaj.com/wp-content/uploads/2025/08/Vertical_V1_MDDA-Housing.mp4
    अतुल्य उत्तराखंड


    सभी पत्रिका पढ़ें »

    Top Posts

    Uttarakhand : आपदा में भी मुस्कुराई जिंदगी, पहाड़ों को लांघकर पहुंची मेडिकल टीम, घर में कराई डिलीवरी

    August 31, 202531K

    CM Dhami ने दून अस्पताल में निरीक्षण कर मरीजों से लिया फीडबैक, वेटिंग गैलरियों में पंखे लगाने, सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश

    September 13, 202531K

    ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर MDDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिला स्ट्रक्चर सील 

    August 30, 202531K

    Chardham Yatra-2025: चलो बुलावा आया है, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा बहाल

    September 6, 202524K
    हमारे बारे में

    पहाड़ों से पहाड़ों की बात। मीडिया के परिवर्तनकारी दौर में जमीनी हकीकत को उसके वास्तविक स्वरूप में सामने रखना एक चुनौती है। लेकिन तीरंदाज.कॉम इस प्रयास के साथ सामने आया है कि हम जमीनी कहानियों को सामने लाएंगे। पहाड़ों पर रहकर पहाड़ों की बात करेंगे. पहाड़ों की चुनौतियों, समस्याओं को जनता के सामने रखने का प्रयास करेंगे। उत्तराखंड में सबकुछ गलत ही हो रहा है, हम ऐसा नहीं मानते, हम वो सब भी दिखाएंगे जो एकल, सामूहिक प्रयासों से बेहतर हो रहा है। यह प्रयास उत्तराखंड की सही तस्वीर सामने रखने का है।

    एक्सक्लूसिव

    Dhami Cabinet विस्तार का काउंटडाउन शुरू? पूर्व मंत्रियों को तत्काल मंत्री आवास खाली करने को कहा गया, देखें पत्र

    August 27, 2025

    Dehradun Basmati Rice: कंकरीट के जंगल में खो गया वजूद!

    July 15, 2025

    EXCLUSIVE: Munsiyari के जिस रेडियो प्रोजेक्ट का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, उसमें हो रहा ‘खेल’ !

    November 14, 2024
    एडीटर स्पेशल

    Uttarakhand : ये गुलाब कहां का है ?

    February 5, 202512K

    India Space Missions … अंतरिक्ष में भारत का बसेरा!

    September 14, 202511K

    Dehradun Basmati Rice: कंकरीट के जंगल में खो गया वजूद!

    July 15, 202511K
    तीरंदाज़
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube Pinterest LinkedIn WhatsApp Telegram
    • होम
    • स्पेशल
    • PURE पॉलिटिक्स
    • बातों-बातों में
    • दुनिया भर की
    • ओपिनियन
    • तीरंदाज LIVE
    • About Us
    • Atuly Uttaraakhand Emagazine
    • Terms and Conditions
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    © 2025 Teerandaj All rights reserved.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.