जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (G. B. Pant University of Agriculture and Technology) के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान की अगुवाई में रूस की सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.) से राजभवन में मुलाकात की। यूनिवर्सिटी के छात्र और फैकल्टी मेंबर 5 से 16 फरवरी तक जीबी पंत यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक भ्रमण पर आए हैं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, आज हम St. Petersburg State University of Veterinary Medicine, रूस और जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीच बढ़ती हुई शैक्षणिक साझेदारी का उत्सव मना रहे हैं। कृषि विश्वविद्यालयों की विश्व QS रैंकिंग में पंतनगर यूनिवर्सिटी 311वें स्थान पर प्रतिष्ठित है। दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन के माध्यम से यह सहयोग स्थापित हुआ है। यह पशु चिकित्सा विज्ञान में अनुसंधान, शैक्षणिक आदान-प्रदान और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह की वैश्विक साझेदारियां पशु स्वास्थ्य, सतत कृषि और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
आज राजभवन में Saint Petersburg State University of Veterinary Medicine, Russia के, 5 से 16 फरवरी तक गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के शैक्षणिक भ्रमण पर आए छात्रों और संकाय सदस्यों ने भेंट की। इस दौरान उनके साथ संवाद किया और उनके अनुभवों के बारे में… pic.twitter.com/pkKZuxehNM
— LT GEN GURMIT SINGH, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd) (@LtGenGurmit) February 11, 2025
यह भी पढ़ें – रूस के साथ पशु चिकित्सा विज्ञान में क्रांति लाएगी GB Pant University, एमओयू पर हस्ताक्षर
पशु चिकित्सा विज्ञान और कृषि विज्ञान के क्षेत्र, हमारे भविष्य को सतत और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विकास के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे समय में दुनिया भर के संस्थानों को एक साथ आकर ज्ञान, विशेषज्ञता और नवीन समाधानों को साझा करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। सेंट पीटर्सबर्ग और पंतनगर के बीच यह साझेदारी हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान आधारित प्रगति की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें – 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में शामिल होंगे 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, सीएम ने लॉन्च किया पोस्टर
मैं दोनों विश्वविद्यालयों के प्रयासों की सराहना करता हूं जिन्होंने संकाय और छात्रों के लिए उच्च स्तरीय अनुसंधान, छात्र विनिमय कार्यक्रमों और सहयोगात्मक शिक्षा के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार किया है। ये प्रयास न केवल हमारे शैक्षणिक संस्थानों को सशक्त करेंगे बल्कि वैश्विक स्तर पर पशु चिकित्सा विज्ञान को भी एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
मैं डा. ल्यूटिक एकाटेरिना और सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन के 10 प्रतिभाशाली छात्रों का इस साझेदारी के प्रति उनके समर्पण के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही, मैं डा. मनमोहन सिंह चौहान और जीबी पंत विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों के योगदान की भी सराहना करता हूं, जिनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से यह सहयोग सफल हो रहा है। मैं आशा करता हूं कि आपके सामूहिक प्रयास पशु चिकित्सा विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार के नए आयाम स्थापित करेंगे।
मैं दोनों संस्थानों से आग्रह करता हूं कि वे अपने शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को और अधिक विस्तार दें, फैकल्टी मेंबर्स के बीच अधिक संवाद स्थापित करें और छात्र विनिमय कार्यक्रमों को और मजबूत करें। हम मिलकर एक वैश्विक शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर सकते हैं जो वैज्ञानिक उत्कृष्टता को बढ़ावा दे और समाज को व्यापक रूप से लाभ पहुंचाए।
इस प्रतिनिधिमंडल में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन के फैकल्टी मेंबर डॉ. ल्यूटिक एकाटेरिना, निदेशक, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम, जीबी पंत यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक डा. शिवा प्रसाद और कई छात्र शामिल थे।